चंपारण : पीएचसी पर आशा व आशा फैसिलिटेटरों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर थाली पीटकर किया प्रदर्शन

पूर्वी चंपारण
  • आशा कार्यकर्ता व आशा फैसलेटर का 28 वें दिन भी हड़ताल जारी

कोटवा/ संजय कुमार दुबे। कोटवा कदम चौक स्थित पीएचसी के सामने बिहार राज्य आशा ,आशा फैसिलिटेटर एवम कुरियर संयुक्त मंच के आह्वान पर मंगलवार को 28 वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। इस मौके सभी आशा, आशा फैलेटर,कुरियर पीएचसी के सामने सरकार के विरोध में थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया।

धरनार्थियों ने कहा कि एक तरफ सरकार पटना में हुए महाजुटान के बाद वार्ता नहीं कर रही है और वहीं कह रही है कि सारा काम हो रहा है,जबकि दूसरी तरफ इंद्रधनुष कार्यक्रम, फाइलेरिया कार्यक्रम को रद्द करना पड़ रहा है। यह सब परिलक्षित होता है कि हड़ताल मुकम्मल है। उन्होंने कहा की जब तक 9 सूत्री मांगों की पूर्ति नहीं होती तब तक की हड़ताल जारी रहेगा।

उनका कहना था की 9 सूत्री मांगों में पारितोषिक को मानदेय में बदलने और 1000 के बदले 10000 देने ,अश्विन पोर्टल के पूर्व का बकाया राशि भुगतान करने,सेवानिवृत्ति के पश्चात रिटायरमेंट बेनीफिट के लिए एकमुश्त राशि देने सहित हमारी 9 सूत्री मांगे जब तक पूरी नहीं होती हड़ताल वापस नहीं होगी।

मौके पर आशा फैसलेटर गायत्री देवी,संजू देवी,लीलावती देवी, उषा देवी,रीना देवी,शैल देवी,प्रमिला देवी,संगीता देवी आशा रेखा देवी,संजू देवी,आशा देवी,रंजू देवी,बबीता देवी,सुनीता देवी,संजू देवी,सुनंदा देवी,कुमारी मीणा,सिंधु देवी,प्रभा देवी,काजल कुमारी साथ ही कोरियर बच्चा बिहारी सिंह,वाल्मीकि यादव,राजेश कुमार,नीतीश कुमार,सिपाही सिंह,राजू प्रसाद, चूमन चौधुर,चंद्रिका सिंह,सतेंद्र गोड आदि का नाम शामिल हैं।