नालंदा: बालू की तस्करी का लहेरी थानाध्यक्ष ने किया भंडाफोड़, फर्जी चालान व बगैर नंबर के ट्रैक्टर से कर रहे थे बालू की तस्करी, दो गिरफ्तार 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: बिहारशरीफ शहर के लहेरी थाने की पुलिस ने बालू तस्करी के बड़े गड़बड़ झाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो फर्जी बालू के चालान के साथ बालू की तस्करी किया करता था। इस मामले में फिलहाल दो बालू तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि बालू से लदा दो ट्रैक्टर भी जप्त किया गया है। 

यह जानकारी इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में लहेरी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के तत्काल बाद विशेष वाहन चेकिंग के दौरान लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड से बालू से लदे दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया।

ट्रैक्टर के चालकों से जब बालू के संबंध में कागजात मांगे गए तो चालक द्वारा किसी तरह के आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब बालू से संबंधित चालान ट्रैक्टर के चालकों से मांगे गए तो जो चालान चालकों द्वारा पुलिस को दिया गया वह प्रारंभिक जांच में फर्जी पाया गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह का कोई बड़ा रैकेट बालू की तस्करी कर रहा है। लहेरी थाने की पुलिस द्वारा ट्रैक्टर के चालक मुन्ना कुमार एवं लोरिक यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवनपर पर गांव के निवासी हैं। पुलिस द्वारा जप्त किए गए दोनों ट्रैक्टर निबंधित नहीं था।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू का उठाव पुरैनी के पास नदी से किया गया था। पुलिस द्वारा इस संबंध में ट्रैक्टर के चालक की पहचान कर उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस गोरखधंधे में और किन-किन लोगों की भूमिका है, इसकी जांच की जा रही है।

प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार दोनों ट्रैक्टर चालकों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि पुरैनी नदी घाट से आखिर कैसे दोनों बालू से लदे ट्रैक्टर अपने गंतव्य की ओर पहुंचता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमें कहीं ना कहीं कोई लाइनर की भूमिका निभा रहा है।

थानाधक्ष ने दावे के साथ कहा कि निकट भविष्य में इससे जुड़ी कई और महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां पूरी की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बालू तस्करों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।