पूर्णिया:-11 अगस्त(राजेश कुमार झा)पिछले दिनों 36 घण्टे लगातार चली मूसलाधार बारिश ने जिस तरह पूरे शहर को जलमग्न कर दिया.उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो अब अगले एक सप्ताह तक शहर के लोगों को इसी पानी में चलना पड़ेगा.लेकिन अगले कुछ ही घण्टों बाद शहर के 80 प्रतिशत जगहों से पानी निकल गया.
जिसका पूरा श्रेय पूर्णिया नगर निगम के आयुक्त आरिफ हसन को जाता है.जिनके अथक परिश्रम का फल है कि शहरवासियों को इतनी मूसलाधार बारिश होने के बाबजूद भी कुछ घण्टों के अंदर नगर निगम क्षेत्र के 80 प्रतिशत जगहों पर वाटर लॉगिंग की समस्या नहीं मिली. बताते चलें कि पूर्णिया में जब से आरिफ हसन नगर निगम के आयुक्त का पदभार ग्रहण किये है.
तभी से नगर निगम क्षेत्र के विकास के बारे में ही सोचते रहे.बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बातचीत में उन्होंने बताया कि वैसे तो समस्याओं की कोई कमी नहीं होती.लेकिन अगर कोई भी काम एक योजनाबद्ध तरीके से किया जाय तो सफलता जरूर मिलती है.
उन्होंने बताया कि जब मैं आया तो नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी की एक बड़ी समस्या की जानकारी मिली.जानकारी मिलने के बाद मैंने नगर निगम क्षेत्र के सभी 242 नालों की पूरी डिटेल्स ली.उसके बाद सभी नालों की साफ-सफाई से लेकर उसके जीर्णोद्धार के लिये काम करना शुरू किया.जिसका नतीजा आपलोग देख ही रहे है.