डेस्क। पटना में बुधवार की रात बेखौफ बदमाशों ने पहले तो गार्ड के साथ बदसलूकी की और बाद में सिनेमा हॉल परिसर में बम फेंक दिया। गुरुवार को दिल्ली दौरे से पटना पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बढ़ते क्राइम पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार में क्राइम कंट्रोल में है और अपराध की घटनाएं कम हुई हैं।
बता दे कि बुधवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने रीजेंट सिनेमा हॉल परिसर में दो बम फेंका था। बमबाजी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस के मुताबिक दो बम फेंके गए थे, जिसमें से एक बम ब्लास्ट नहीं हुआ था।
वहीं रीजेंट सिनेमा के आईटी मैनेजर ने बताया है सीसीटीवी का जो फुटेज सामने आया है उसमें बम फेंकने वाला बदमाश पहले गार्ड से बहस करता दिख रहा है और बाद में बम फेंककर फरार हो गया, अगर बम फटता को कई लोगों की मौत हो सकती थी।
उधर, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब दिल्ली से पटना लौटे तो मीडियाकर्मियों ने बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर जब उनसे सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने ऐसे जवाब दिया कि जैसे बिहार में क्राइम नाम की कोई चीज ही नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि कहां आपराधिक घटना घट रही है.. कितना कम है अपराध यहां। जरा फीगर देख लीजिये, बहुत कम है अपराध.. कोई बिना मतलब का बोलता रहता है।