चंपारण : कारा और विशेष गृहों में एकीकृत अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

मोतिहारी
  • केंद्रीय कारा का किया निरीक्षण, बंदियों में रोग से बचाव का दिया निर्देश

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज केंद्रीय कारा निरीक्षण के क्रम में कारा पुस्तकालय भवन में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के बैनर तले कारा एवं अन्य विशेष गृहों में एकीकृत अभियान का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया।

एकीकृत अभियान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के रूग्ण जैसे – यौन संचारी रोग, एचआईवी ,टीवी एवं हेपेटाइटिस बी, सी की जांच, परामर्श एवं निवारण हेतु संसीमित बंदियों को दिया गया।

सभी बंदियों में संबंधित रोग के बारे में जांच एवं पहल की अपील कारा प्रशासन एवं संबंधित पदाधिकारी ने किया। मौके पर सहायक समाहर्ता,सिविल सर्जन ,कारा अधीक्षक, आईसीटीसी परामर्शदाता, एसटीडी परामर्शदाता, सीडीओ, कारा चिकित्सा पदाधिकारी , आदि उपस्थित थे।