बिहार में अब तक लगभग 18 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं: संजीव हंस
स्टेट डेस्क/पटना: ‘बिहार एक गीगावॉट सोलर एनर्जी उत्पादन की ओर अग्रसर है। कजरा एवं पीरपैंती में हम स्टोरेज की व्यवस्था के साथ सौर ऊर्जा उत्पादित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी जल-जीवन-हरियाली मिशन के अंतर्गत प्रत्येक सरकारी भवन पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट एवं सभी वार्ड में दस सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा हम सभी सरकारी विभाग को हर महीने बिजली बिल भेजते हैं ताकि वे बिजली की बर्बादी को नियंत्रित कर सकें। साथ ही हम किसानों को रात की बजाय दिन में खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।’ उक्त बातें ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह सीएमडी बीएसपीसीएल संजीव हंस ने एपीएसी न्यूज नेटवर्क द्वारा आयोजित सस्टेनेबल एनर्जी मैनेजमेंट कॉन्क्लेव, बिहार एडिशन में कही।
उन्होंने कहा कि बिहार स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन के क्षेत्र में देश में अव्वल है। राज्य में अब तक लगभग 18 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं। हमने ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत कर दी है। इसके अलावा एटी एंड सी लॉस पिछले 11 वर्षों में 53 प्रतिशत से घट कर 23 प्रतिशत पर आ गया है। हम नयी डिजिटल तकनीकों का इस्तमाल कर रहे हैं और इसके माध्यम से डिस्कॉम कंपनियों ने विगत वर्ष में 215 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है।
हंस ने कहा कि सुविधा ऐप की शुरुआत; रेड एंड एफआईआर मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत; समाधान – ब्लॉक-वार वास्तविक समय पर मॉनिटरिंग के लिए; समृद्धि – ऊर्जा भुगतान की प्राथमिकता; संपूर्ण – डिस्कॉम्स के पूरे विद्युत चक्र के स्वचालित ऊर्जा अकाउंटिंग व ऑडिटिंग, इन सबके माध्यम से बिहार में ऊर्जा परिदृश्य में एक सकारात्मक परिवर्तन आया है।
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में 2006 में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 17.3 लाख थी जो 2023 में बढ़कर 189.5 लाख हो गई है। हर घर बिजली योजना के अंतर्गत हमने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत हाउसहोल्ड इलेक्ट्रिफिकेशन कंप्लीट कर लिया है। अभी राज्य में कुल 140 ग्रिड सब स्टेशन एवं 1200 पावर सब स्टेशन हैं जिसके माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली पहुंचाने में सफल हो पा रहे हैं।
सुविधा ऐप के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐप के माध्यम से लोगों को काफी सहूलियत हुई है। वे घर बैठे बिजली संबंधित सभी कार्य खुद से कर रहे हैं। ऐप पर अभी तक हम कुल 50 लाख आवेदन प्रोसेस कर चुके हैं।
सौर ऊर्जा के विषय में उन्होंने कहा कि कजरा व पीरपैंती के अलावा दरभंगा में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट के माध्यम से सोलर एनर्जी उत्पादित की जा रही है। इसके साथ ही छोटे व बड़े तालाबों में भी फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है।
एपीएसी न्यूज नेटवर्क द्वारा आयोजित बिल्डिंग सस्टेनेबल एनर्जी इकोसिस्टम विषय पर आयोजित कॉन्क्लेव में नॉर्थ एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम अरेवा ग्रुप एवं श्नाइडर इलेक्ट्रिक के सहयोग से आयोजित किया गया था।