मोतिहारी/राजन द्विवेदी। ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के तत्वावधान में आज शहर के स्थानीय सत्याग्रह पार्क पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक निशुल्क डायबिटीज (मधुमेह) जाँच कैंप का शिविर लगाया गया। जो इंटरनेशनल लायंस एवं यह क्लब का भी पर्मानेंट प्रोजेक्ट है। इस शिविर में क्लब के लायंस डॉक्टर सदस्यों ने डायबिटीज जांच एवं इलाज के बारे में उपस्थित लोगों को बताया।
यह प्रोजेक्ट क्लब सदस्य लायन पंकज कुमार द्वारा डॉ लाल पैथलैब्स के लाइव सपोर्ट डायग्नोस्टिक लैब और उनकी लैब टेक्नीशियन टीम के सहयोग से किया गया। डायबिटीज जांच शिविर में पार्क में आए 72 पुरुष एवं महिलाएं का जांच हेतु,ब्लड सैंपल संग्रह किया गया,जो जांच कराने वाले के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर जांच का रिपोर्ट भेजा जाएगा।
ईस्ट चंपारण लायंस क्लब आगे भी बहुत जल्द शहर के किसी स्थान पर फिर इस तरह का कैंप आयोजित करेगा एवं आगे भी लगाता रहेगा। आज इस डायबिटीज जांच कैंप में लायन डॉ परवेज अजीज, डॉ सच्चिदानंद पटेल, डॉ सुजीत सिंह, मनोज जायसवाल, जोनल चेयर पर्सन सुधांशु रंजन,अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह सचिव सुधीर गुप्ता ,
कोषाध्यक्ष अमित सेन,उपाध्यक्ष चंदन कुमार, आदित्य कुमार सिंह, लोकेश गुप्ता, राजू जी सहारा, मनीष झा लियो सदस्य शुभम सर्राफ पूर्व वार्ड पार्षद वरीय जदयू नेताअमरेंद्र कुमार सिंह एवं समाजसेवी संजय कुमार टुन्ना जी का उपस्थित रहे और इन सभी का काफी सहयोग मिला।