- झंडा जुलूस को शांति पूर्ण तरीके से निकालने में किया सहयोग
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। चम्पारण सेवा समिति द्वारा महावीरी झंडा को लेकर मोतिहारी नगर में गांधी चौक, गांजा चौक एवं गौरीशंकर चौक समेत तीन स्थानों पर कैम्प लगाया गया। चंपारण सेवा समिति के संरक्षक उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद के नेतृत्व में उक्त कैम्प के माध्यम से महावीरी अखाड़ा को शांतिपूर्ण ढंग से निकलवाने और उसके संचालन में सहयोग किया गया।
साथ ही उत्कृष्ट खेल के लिए अखाड़ों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार भी देने का निर्णय लिया गया जिनका वितरण अंत में किया जाना निर्धारित है। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने संबोधित करते हुए महावीरी झंडा को शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनाएं ताकि चंपारण बिहार में एक मिसाल बने।
कैम्प में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, समिति के अध्यक्ष सुधांशु रंजन, उपाध्यक्ष मोहिब्बुल हक, मार्त्तण्ड नारायण सिंह, योगेंद्र प्रसाद, संपूर्णानंद, अब्दुल कलाम, गुलरेज शहजाद, ओमप्रकाश सिंह, समिति के सचिव सरदार मोनू सिंह, मैनेजर सिंह, ईश्वरचंद्र सिंह, राजेश कुमार, संजय ठाकुर, अवनीश सिंह, नितेश कुमार, उत्तम मिश्रा, धीरज जायसवाल, मो० नूरैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।