चंपारण : मुखिया संघ ने अधिकार में कटौती के खिलाफ प्रखण्ड कार्यालय पर दिया धरना

पूर्वी चंपारण

संग्रामपुर / उमेश कुमार। प्रखण्ड मुखिया संघ ने मंगलवार को उन्नीस सूत्री मांगो के समर्थन में प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना दिया।बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के तत्वाधान में उतरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि उन्नीस सूत्री मांगो को लेकर आगामी 31 अगस्त तक कार्यो का बहिष्कार किया जाएगा।

मुखिया के अधिकार में सरकार द्वारा लगातार की जा रही पंचायत के विकास कार्यो के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पंचायतों का मुखिया के द्वारा ही होता है। मुखिया संघ का एक शिष्टमंडल बीडीओ अनुराग आदित्य से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा।

मौके पर मुखिया कुमार धनंजय,सुदिष्ट कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ओंकार प्रसाद जयसवाल, पप्पू कुमार महतो, भूषण बैठा, अजय कुमार गिरि, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे।