पटना : नीतीश कुमार ने ही लालू यादव को जेल भेजने का काम किया है- सम्राट चौधरी

पटना

डेस्क। सीबीआई मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सुनवाई पर नीतीश कुमार के ‘बेचारे’ वाले बयान पर बीजेपी ने सीएम पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार ने ही लालू यादव को जेल भेजने का काम किया है. नीतीश कुमार के नेताओं के द्वारा ही लालू यादव पर चार्जशीट की गई थी.

चारा घोटाले में नीतीश कुमार ने ही जेल भेजवाया था. सब सीएम की ही कृपा है. नीतीश कुमार को तो शर्म आनी चाहिए. जेडीयू (JDU) के नेता शरद यादव, आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी और जेडीयू के ललन सिंह (Lalan Singh) सभी ने लालू यादव के खिलाफ सीबीआई (CBI) को सबूत दिए थे.

सम्राट चौधरी ने मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक पर कहा कि नीतीश कुमार को दो-तीन स्टेट के छोटका संयोजक बनाने की तैयारी है. इसी के लिए वो इंडिया गठबंधन में गए हैं. नीतीश कुमार एनडीए क्यों छोड़े? प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्होंने एनडीए को छोड़ा, इस देश का सर्वे-सर्वा बनने के लिए एनडीए छोड़ा. अब उनको तीन चार गांव के नेता बनाने की तैयारी चल रही है.

वहीं, जातिगत गणना पर नीतीश कुमार के आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे 16 मंत्रियों ने नीतीश कुमार को समर्थन दिया था, लेकिन अभी के समय में बिहार में जिस तरह का माहौल है उससे बचने के लिए जातिगत गणना के सहारा ले रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जातिगत गणना पर कहा कि इस मुद्दे पर हम लोग नीतीश कुमार पर आंख मूंद कर भरोसा किए थे, लेकिन नीतीश कुमार भ्रम फैलाने में मास्टर हैं. बिहार में सुशासन स्थापित नहीं कर सके, लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल है, बालू और शराब माफिया का राज है. इससे डायवर्जन के लिए नीतीश कुमार जातीय कार्ड खेल रहे हैं. बिहार में जातिगत गणना में बीजेपी ने पूर्ण समर्थन दिया है और आगे भी जारी रहेगा.