कानपुर,भूपेंद्र सिंह। उत्तर प्रदेश क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज सितारों की गदर के साथ शुरू होगा |यही नहीं प्रदेश T20 में अब महिलाओं की भी एंट्री होगी20 प्रतियोगिता के समापन के बाद तत्काल ही महिलाओं क प्रदेश T20 प्रतियोगिता का आयोजन भी इसी तर्ज पर किया जाएगा।
प्रदेश की T20 प्रतियोगिता का आगाज गदर और ग़दर 2 की प्रसिद्ध फिल्मी हीरोइन अमीषा पटेल फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ वह मशहूर टीवी एंकर मनीष पॉल की प्रस्तुति के बाद ही T20 का पहला ओवर फेंका जाएगा।
T20 प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पूर्व ग्रीन पार्क में सारी तैयारी को अंतिम रूप दिया जाता रहा| मुंबई से आए डांस ग्रुप ने अमीषा पटेल की फिल्मों के गानों पर रिहर्सल जारी रखा तो टाइगर श्रॉफ की एंग्री यंग मैन वाली भूमिका और उसके नृत्य को स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए ग्रुप के डांसर तैयारी करते रहे।
गौरतलब है कि प्रदेश की लीग T20 प्रतियोगिता का पहला मैच नोएडा और कानपुर के बीच खेला जाएगा |प्रदेश प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष डीएस चौहान ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने के लिए इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत आवश्यक है।
जिससे गांव कस्बे और मुख्य शहरों के खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म मिल सके| ताकि वह प्रदेश के साथ देश की भी टीम में शामिल होने का अवसर पा सकें |पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि इस लीग के बाद तत्काल ही महिलाओं की प्रदेश T20 प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी| जिससे महिला आईपीएल के लिए भी यहां की खिलाड़ियों के दरवाजे खुल सके।
पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव सीईओ अंकित चटर्जी आयोजन समिति के सदस्य अब्दुल वहाब गौर हरी क्रिकेट अकादमी के दीपक शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।