कंटेनर ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर में सात की मौत चार इलाजरत

सासाराम

सासाराम,अरविंद कुमार सिंह : वुधवार की तड़के जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में खड़ी एक कंटेनर और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर अवस्था में घायल हो गए ।जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल सासाराम में चल रहा है।

घटना रोहतास जिले की शिवसागर थाना की बताई जा रही है। एनएच 2 पर स्थित पखनारी पेट्रोल पंप की घटना बताई जा रही है। घटना बुधवार की सुबह हुई । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार झारखंड की तरफ से आ रहे थे तभी nh2 पर पखनारी पेट्रोल पंप के पास खड़ी कंटेनर में स्कार्पियो ने टक्कर मार दी।

जिसमे 12 सावर थे चालक की झपकी लेने के कारण यह घटना होने की बात कही जा रही है।इस स्करपियो मे 12 सवार में सात लोग की घटनास्थल में मौत हो गई। चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद स्कॉर्पियो की परखचे उड़ गए और घटना के बाद तेज आवाज के बाद आसपास के ग्रामीणों से घटना स्थल पर दौड़ते हुए पहुंचे।

स्थानीय थाना को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर के शव को कब्जे में लेकर के सासाराम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए सासाराम भेज दिया है।

मृतकों में कैमूर जिला के मोहनिया के बम्हौर के सरयू प्रसाद का 42 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार, इनकी पत्नी रानी प्रेमलता प्रियदर्शी, आदित्य विश्वकर्मा 9 वर्ष ,प्रिया कुमारी 12 वर्ष ,अरुण कुमार के पुत्री तारा कुमारी 22 वर्ष, चांदनी कुमारी 20 वर्ष, और सावर थाना क्षेत्र के राजमती देवी 60 वर्ष पति सुदर्शन शर्मा मौत हो गई। वहीं घायलों में कैमूर के सावर थाना क्षेत्र के कुण्डारी निवासी सुदेश्वर प्रियदर्शी का पुत्र रवि नंदन प्रियदर्शी और इनका पुत्र दिव्या कुमार एवं हटा थाना क्षेत्र के निवासी रामनाथ शर्मा का पुत्र उपेंद्र शर्मा घायल है।

जिन्हें की सासाराम ट्रामा सेंटर से बनारस रेफर कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बुधवार की तड़के घटना के बाद दो जिलों में शोक की लहर फैल गई ।सावन पूर्णिमा का अवसर पर सभी लोग मंदिरों में अमन चैन के लिए पूजा अर्चना मा से कर रहे थे तब तक यह खबर मिली रोहतास जिले के साथ कैमूर जिले भी शोक में डूब गया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गई है।