बक्सर : कल एक सितंबर राज्य के सभी कर्मचारी नई पेंशन योजना के विरोध में ब्लैक डे मनाएंगे।

बक्सर


स्टेट डेस्क : पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने तथा एनपीएस के विरोध में राज्य के विभिन्न विभागों के संघो यथा – बिहार प्रशासनिक सेवा संघ, वित्त सेवा संघ, सचिवालय सेवा संघ, राजस्व सेवा संघ, बिहार चिकित्सक संघ, पशु चिकित्सा संघ, अभियंता संघ, अवर अभियंता संघ, बिहार पुलिस एसोसिएशन, बिहार सांख्यिकी सेवा संघ, सहकारिता पदाधिकारी संघ, कृषि सेवा समन्वयक संघ, विभिन्न शिक्षक संघ, बिहार कृषि विश्वविद्यालय संघ, विश्वविद्यालय सेवा संघ, बिजली विभाग के संघ, स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संघ, नर्सिंग फेडरेशन, अराजपत्रित कर्मचारी संघ (गोप गुट), कारा सेवा संघ, रेलवे संगठनो समेत राज्य के सभी विभागों के संघो द्वारा ब्लैक डे कार्यक्रम का समर्थन पत्र निर्गत करते हुए उक्त विभागों के कर्मचारीगण/ शिक्षकगण/ पदाधिकारीगण द्वारा 01 सितंबर, 2023 को ब्लैक डे मनाने का संकल्प लिया है।

राज्य के सभी कर्मीगण NMOPS का लोगो और काला फीता बांध कर NPS का सांकेतिक विरोध दर्ज करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। यदि सरकार द्वारा यथाशीघ्र एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने पर विचार नहीं किया गया तो राज्य कर्मियों द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।