पूर्णिया : आझोकापा के दवा व्यवसायी की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस… दवा व्यवसायी से खुलेगा आशा फेसिलेटर नूतन का राज..गर्भपात के धंधे से बनाई अकूत सम्पत्ति… हर दिन होती थी 20 से 25 हजार की बिक्री…पुलिस की गिरफ्त से बाहर आशा फेसिलेटर नूतन एवं आरोपी यौनकर्मी मनोज…न्याय की राह देखती नाबालिग को आखिर कब मिलेगा न्याय…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-(राजेश कुमार झा) नाबालिग लड़की के साथ यौनशोषण मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.आशा फेसिलेटर नूतन एवं आरोपी यौनकर्मी मनोज की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने भी छापेमारी तेज कर दी है.आखिर न्याय की राह देखती नाबालिग पीड़िता को कब तक न्याय मिलेगा.दूसरी तरफ पुलिस को नाबालिग लड़की के यौनशोषण मामले में पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे है.

पुलिस की जांच में ओझाकोपा के एक दवा व्यवसायी का भी नाम आया है.जिसके लिये पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.बताते चकें की ये वही दवा व्यवसायी है जो आशा फेसिलेटर नूतन के साथ गर्भपात के धंधे में पूरी तरह शामिल है.आशा फेसिलेटर नूतन इसी दवा व्यवसायी के दुकान से दवा लेती थी.

ये दवा व्यवसायी की हर दिन की बिक्री 20 से 25 हजार रुपये है.एक छोटे से गावँ में हर दिन 20 से 25 हजार की बिक्री एक बड़ी सवाल खड़े कर रही है.पुलिस भी बहुत जल्द इस दवा व्यवसायी और आशा फेसिलेटर नूतन के बीच कनेक्शन ढूंढ रही है.

आखिर गर्भपात की इतनी बिक्री इस दवा व्यवसायी के दुकान से होना,कई प्रश्न को जन्म दे रही है.सूत्रों की मानें तो ये दवा व्यवसायी ही आशा फेसिलेटर नूतन के गर्भपात के धंधे का मास्टरमाइंड है.पुलिस इस दवा व्यवसायी की कुंडली खंगालने में जुट गई है.इस दवा व्यवसायी से खुलेगा आशा फेसिलेटर नूतन का राज.