पूर्णिया:-03 सितंबर(राजेश कुमार झा)किसी भी आपदा में प्रथम रिस्पांडर वहां के युवा समूह होते हैं.इसी लिए इसका निरन्तर क्षमतावर्धन आवश्यक हैं.उक्त बातें जिला बाल सुधार गृह पूर्णिया के प्रांगण में आपदा जोखिम पर आपदा प्रभारी टेशलाल सिंह युवाओं को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे.
बताते चलें कि युनिसेफ बिहार इंटर एजेंसी पटना के द्वारा नगर निगम सभागार पूर्णिया में नेहरु युवा केन्द्र संगठन के वॉलंटियर को आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन,समुदाय स्तर की बाढ़ पूर्व तैयारी,प्रत्युत्तर में इनके भूमिका विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षण में बिहार के आपदा एवं आपदा से बचाव के लिए क्या करे क्या नहीं करें. आपदा पूर्व तैयारी,सर्पदंश, अगलगी,वज्रपात,डूबने से सुरक्षा, भूकंप से सुरक्षा,सड़क दुघर्टना, लू,शीतलहर,चापाकल के विसंक्रमण एवम डाईरिया प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दिया गया,जीवन रक्षक कौशल एवं अस्पताल पूर्व चिकित्सा, प्राथमिक उपचार पर SDRF द्वारा जानकारी दिया गया.
प्रशिक्षण में आयोजन नेहरू युवा केन्द्र संगठन के युवा पदाधिकारी श्री सत्यप्रकाश कुमार यादव एवं कमल कामत उपस्थिति थे.