पूर्णिया:-03 सितंबर(राजेश कुमार झा)सचिव, बिहार लोक सेवा आयोग पटना के पत्रं 1994 एवं दिनांक 2 सितंबर 2023 द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में विज्ञापन संख्या 26/ 2023 विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों की दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच दिनांक 4 सितंबर 2023 से 12 सितंबर 2023 तक जिला स्कूल पूर्णिया में निर्धारित है।
प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेज की सत्यापन को लेकर जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार द्वारा जिला स्तर पर जांच टीम का गठन किया गया है।।इसके लिए नोडल पदाधिकारी,श्री देवनन्दन तांती डीपीओ स्थापना शिक्षा विभाग को बनाया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जांच टीम में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे दिनांक 4 सितंबर 2023 से 12 सितंबर 2023 तक जिला स्कूल पूर्णिया में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर नोडल पदाधिकारी के दिशा निर्देश में अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वाहन करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति पंचायत कार्यपालक सहायक को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने कंप्यूटर,लैपटॉप के साथ प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज सत्यापन में जिला स्कूल पूर्णिया में ससमय उपस्थित होकर अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वाहन करना सुनिश्चित करेंगे।
विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया को निर्देश दिया गया है की विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेज सत्यापन जिला स्कूल पूर्णिया में दिनांक 4 सितंबर से 12 सितंबर 2023 तक निर्धारित है आवश्यकता अनुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनिधि करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया को निर्देश दिया गया है कि उक्त निर्धारित तिथि तक कार्य निष्पादन हेतु जिला स्कूल पूर्णिया में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति ससमय सुनिश्चित करेंगे।