नालंदा: शहर के एटीएम से रूपये की निकासी कर करे दो साइबर ठग गिरफ्तार

नालंदा

— पास से 82 हजार रुपए, 4 एंड्राइड मोबाइल फोन, 1 सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद 

Biharsharif/Avinash pandey: बिहारशरीफ शहर के रांची रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रूपये की निकासी कर रहे दो साइबर फ्रॉड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार व उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस ने उनके पास से 82,500 नकद, चार एंड्राइड मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड व फर्जी लेनदेन से संबंधित हिसाब किताब वाली कांपी व एक बाइक बरामद किया गया।

सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित एक्सिस बैंक के समीप कुछ संदेहास्पद को देखा गया है। सूचना के तत्काल बाद उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। जहां से दो युवकों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई। पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने साइबर ठगी की बात पुलिस को बतायी।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि दोनों से गहराई से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य कांडों में इन लोगों के संलिप्त के बिंदु पर अनुसंधान किया जा रहा है गिरफ्तार युवकों में नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के कठनपुरा गांव निवासी मिथिलेश पासवान के पुत्र डिम्पी पासवान व नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने बताया कि गहराई से अनुसंधान के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि गिरफ्तार दोनों आयुक्त साइबर फ्रॉड के कारोबार से जुड़े हैं।

इसी फ्रॉड के माध्यम से फर्जी खाता खोलकर भोली भाली जनता को धोखा देकर खाते में पैसे मंगवाते हैं एवं एटीएम के माध्यम से निकासी करते हैं। पुलिस की तत्परता के कारण एटीएम के पास से मौका- ए- वारदात पर से दोनों साइबर ठग को ठगी के रुपया एवं एटीएम कार्ड सहित अन्य समान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमान,इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार, लहरी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार निरीक्षक मिथिलेश कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक रणधीर कुमार शामिल थे।