बक्सर : केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सन् 42 के अमर शहीदों को याद किया कहा-मेरी माटी मेरा देश अभियान जन जन तक पहुंच चुका है

बक्सर

बक्सर/विक्रांत: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारक पार्क में पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शहीदों को याद किया और उन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भोला सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. सभा के बीच अमर शहीदों के परिजन को केन्द्रीय मंत्री सह बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए शुरू हुआ ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान जन-जन का अभियान बन चुका है।

देश की मिट्टी, उनकी वीरता की अटूट विरासत को समेट कर भविष्य के लिए प्रेरणादायी नींव रखने का कार्य करती है। देशभर के गाँवों से एकत्रित की गयी मिट्टी से राष्ट्रगौरव व एकता के प्रतीक के रूप में ‘अमृत वाटिका’ के निर्माण के लिए आज डुमरांव में ‘अमृत कलश यात्रा’ का शुभारंभ किया गया है इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह लोकसभा प्रभारी अनिल स्वामी नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा शीला त्रिवेदी प्रतिभा सिंह सतेन्द्र कुंवर इंद्रजीत बहादुर सिंह उर्फ चुन्नू से श्रीमन नारायण पाठक बबलू पाठक युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष धनंजय पांडेय सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा मोर्चा के नेता सोनू राय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने की. मौके पर अनिल कुमार पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा की शीला त्रिवेदी , प्रतिभा सिंह ,प्रो. श्याम नाराय नारायण , चुनमुन प्रसाद वर्मा, बलिराम पांडेय , उदय उज्जैन , राजू केशरी , संजय चंद्रवंशी ,गोल्डेन पांडेय अभिनंदन मिश्रा एवं पवन जायसवाल आदि मौजूद थे। ‘

मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यो का मुआयना किया ‘ बाद में केन्द्रीय मंत्री ने हरियाणा फार्म में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य का मुआयना किया. मौके पर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से निर्माण कार्यो की नक्शा के माध्यम तकनिकी जानकारी हासिल की . इस दौरान डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज,बीडीओ एवं सीओ अंकिता सिंह सहित अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे .