कृषि व अभियंत्रण कालेज में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाई गई
बक्सर/बीपी। शाहाबाद का अकेला डुमरांव स्थित कृषि कालेज एवं कृषि अभियंत्रण कालेज में दो सत्र में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाई गई। प्रथम सत्र में कृषि कालेज स्थित बहुद्येशीय भवन में कृषि अभियंत्रण कालेज के सौजन्य से शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन अभियंत्रण कालेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो.जे.पी. सिंह ने किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो.जे.पी सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के चरित्र व भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है।
समारोह को अन्य वक्ताओं मंें डा. दानिएल प्रकाश, ई. अभिषेक कुमार अंश, डा.नीतू कुमारी, ई.विश्वजीत कुमार, डा.विनोद कुमार सिंह एवं प्रदीप कुमार आदि ने भी संबोधित किया।इसके पहले शिक्षक व शिक्षिकाआंें सहित छात्र-छात्राओं ने देश के प्रथम शिक्षक डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कृषि कालेज-द्वितीय सत्र में कृषि कालेज,डुमरांव के सौजन्य से शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाई गई।बहुद्येशीय भवन में आयोजित समारोह का उद्घाटन कृषि कालेज के प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा ने किया। इस मौंके पर कृषि कालेज के प्राचार्य सह अधिष्ठाता ने अपने संबोधन में कहा कि मानव का प्रथम गुरू उनके माता-पिता होते है।जो उनके बीच संस्कार प्रदान करते है।
द्वितीय गुरू शिक्षक होते है।जो छात्र छात्राआंें के व्यक्तित्व व ज्ञान का विकास करते है।प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि गुरू का मतलब है,अंधकार से प्रकाश में लाना।समारोह को अन्य वक्ताओं में एकेडेमिक सेल के प्रभारी डा.मणी भूषण ठाकुर,सिनीयर विज्ञानी डा.विनोद कुमार सिंह,डा.शांति भूषण,डा.रणजीत कुमार,डा.अखिलेश कुमार,उदय कुमार एवं डा.शाईन ने संबोधित किया। इस अवसर पर कालेज के छात्र व छात्राएं मौजूद थी। इसके पहले शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राओं नें देश के आर्दश शिक्षक डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद किया। समाचार भेजे जाने तक कार्यक्रम जारी रहा।