पूर्णिया:-08 सितंबर(राजेश कुमार झा) शहर में इन दिनों चोरों का आतंक फैल गया है.लोगों के लिये अपने घरों को खाली छोड़ना काफी महंगा पड़ रहा है.विगत कुछ महीनों के अंदर चोरी की वारदात काफी बढ़ गई है.चोरों में अब स्मैक पीने वाले ज्यादा आतंक मचा रहे है.ताजा मामला शहर के सबसे बड़े बिजनेस हब कहे जाने वाले लाइन बाजार की है.जहां इन स्मैक पीने वालों की नजर अब डॉक्टरों की क्लिनिक, अस्पताल,पैथोलॉजी,मेडिकल दुकान,बैंक सहित सभी तरह के प्रतिष्ठानों पर पड़ गई है.
बताते चलें कि जब किसी को स्मैक की लत लग जाती है तो ये स्मैक सेवन करने के लिये किसी भी हद तक चले जाते है.सबसे पहले ये अपने घरों से चोरी करना शुरू करते है.जब घरों में इन्हें कुछ नहीं मिलता है तब ये बाहर चोरी करना शुरू करते है.अब इन स्मैक सेवन करने वालों की नजर लाइन बाजार में पड़ गई है.
जहां ये लोग बहुत आसानी से चोरी को अंजाम देते है.बताते चलें कि विगत चार दिनों के अंदर लाइन बाजार के दो बड़े डॉक्टर के क्लिनिक एवं एक बैंक से दो बार क्लिनिक में लगे एयरकंडीशनर के कॉपर वायर को काटा गया है.एक बड़े डॉक्टर के क्लिनिक में लगे 6 एयरकंडीशनर के कॉपर वायर को काटा गया.
एयरकंडीशनर ठीक करने वाले मैकेनिक बताते है कि एयरकंडीशनर से अगर एक बार कॉपर वायर काट लिया गया तो दुबारा बनाना बहुत ही मुश्किल होता है.अगर किसी भी तरह ये बन भी जाता है तो ये बहुत लंबे दिनों तक काम नहीं करता है.कहने का मतलब ये हुआ कि अगर कॉपर वायर काट लिया गया तो समझो आपको फिर से नये एयरकंडीशनर लगवाना होगा. इस मामले में एसपी ने बताये की मामला काफी गम्भीर है.रात्रि गश्ती भी बढ़ा दी गई है.