चंपारण- रेलवे बोर्ड के आधारभूत संरचना सदस्य ने विंडोट्रेलिंग निरीक्षण किया

मोतिहारी
  • बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जताया संतोष

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। रेलवे बोर्ड के आधारभूत संरचना के सदस्य रूप नारायण सोनकर ने आज बाल्मीकि नगर मुजफ्फरपुर रेल खंड का विंडोट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में नरकटियागंज, कुमार बाग, तथा बापू धाम मोतिहारी स्टेशन पर उनकी गाड़ी रूकी तथा स्पेशल ट्रेन से उतरकर उनके द्वारा निरीक्षण किया।

इस दौरान कुमार बाग में डब्लिंग के लिए बनाए जा रहे ब्लैंकेटिंग मेटेरियल को चेक कर उन्होंने देखा कि प्रावधान के अनुसार मेटेरियल दिया गया है कि नहीं। मोतीहारी में स्टेशन का निरीक्षण कर नये प्रस्तावित स्टेशन का माडल देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की तथा प्लान को अपर मंडल रेल प्रबंधक जे के सिंह से समझा। उन्होंने यार्ड के रिमाडलिंग प्लान की जानकारी स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार से ली।

गांधी जी के आंदोलन से संबंधित जितने भी पोस्टर लगाए गये हैं उसको ध्यान से पढा तथा स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिया कि यह बहुत सुन्दर धरोहर हैं इन्हें बचा कर रखना चाहिए। गांधीजी को जो सर्कुलेटिंग एरिया में ट्रेन से उतरते हुए प्रदर्शित किया गया है वहां खडा़ होकर उन्होंने ने स्टेशन अधीक्षक के साथ तस्वीर खिंचवायी। उनके आने का मुख्य उद्देश्य डब्लिंग के काम में तेजी लाना तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाना है तथा अमृत स्टेशनों के काम में तेजी लाना है।

जिससे तय समय में कार्य पूरा हो सके। उनके साथ निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक जे के सिंह, वरीय मंडल ईंजीनियर, समन्वय संजय कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक डा नीलेश कुमार सहित काफी संख्या मे निर्माण विभाग के, जोन के तथा मंडल के अधिकारी मौजूद थे।