DESK : आरजेडी कोटे के मंत्रियों, पार्टी विधायकों-विधान पार्षदों के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को बैठक की. तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग पर बैठक की गई. इस बैठक को लेकर मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि 2024 चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक थी. बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाए. यह निर्देश तेजस्वी यादव ने दिया है. ‘इंडिया’ गठबंधन का एक ही लक्ष्य है वह है बीजेपी को हराना.
G 20 डिनर में सीएम नीतीश कुमार की पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात हुई. इस पर मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि G 20 डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया था. उसी कड़ी में नीतीश कुमार दिल्ली गए. डिनर में शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए न कोई कयास लगने चाहिए. कई राज्यों के सीएम वहां पहुंचे थे.
बता दें कि आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव ने पार्टी के नेताओं से कहा है कि महागठबंधन सरकार के वादे समय पर पूरा हो, इस पर फोकस करिए. जमीन पर सरकार की योजना कितनी सफल हो रही है? इस पर भी बैठक में चर्चा हुई है. बैठक में तेजस्वी यादव ने यह कहा कि महागठबंधन सरकार में सभी दलों में बेहतर ताल मेल रहे, एकजुट रहना है.
नेता अपने क्षेत्र में समय दें, जनता से मिलें, समस्याओं को सुनें. यह निर्देश तेजस्वी यादव ने पार्टी सदस्यों को दिया. इसके साथ ही बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने पर भी मंथन हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाना है.