पूर्णिया:-11 सितंबर(राजेश कुमार झा) जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आहूत की गईपूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई.समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
न्यायालय वाद,सीएम डैशबोर्ड जनता दरबार एवं लोकशिकाय में प्राप्त पत्रों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया! अभिलेखों के विन्यास तथा अभिरक्षा हेतु डिजिटाइजेशन की दिशा में सभी कार्यालय प्रधान को त्वरित करवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित कार्यालय के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से बैठक कर निष्पादन प्रतिवेदन ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें।
माननीय न्यायालयों में चल रहे वादों में ससमय प्रतिसपथ पत्र दाखिल करने का संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश. उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना,हर खेत तक सिंचाई योजना,सात निश्चय योजना,कृषि विभाग,जल जीवन हरियाली, लोक सेवा के अधिकार अधिनियम,पीएचइडी,स्वास्थ्य विभाग,पंचायती राज विभाग, DWSC,जिला नीलाम पत्र,जिला लोक शिकायत निवारण,समाधान यात्रा में प्राप्त आवेदन,सीपी ग्राम, जानता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों,विद्युत,सूचना के अधिकार,मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गई तथा प्रगति संतोषजनक पाया गया.
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया की हर घर नल का जल योजना के विभिन्न चरणों का प्रस्तुतीकरण तैयार कर उपलब्ध कराए जिससे स्थलीय जांच करने वाले पदाधिकारी योजना का विस्तृत तथा गुणात्मक तरीके से जांच सुनिश्चित कर सके. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराना सुनिश्चित करें.
जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें.जिला पदाधिकारी द्वारा अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उपसमाहर्ता को एक अभियान चलाकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.
83 वैसे आंगनवाड़ी केन्द्र जो पूर्ण हो गया है लेकिन उसका हस्तानांतरण नहीं हुआ है,उसकी समीक्षा कर शीघ्र हस्तानांतरण की अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु प्रखंड एवं अनुमंडल वार जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा हर घर नल का जल योजना की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को सभी पंचायतों के कितने कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं तथा कितना सुचारू रूप से कार्यरत है.इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा लैंड बैंक को तैयार करने के दिशा में पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई.सभी सरकारी जमीन का डाटाबेस संग्रह करें. यदि सरकारी जमीन का जमाबंदी खुला है तो उसकी भी सूची तैयार करने का निदेश दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा श्रम अधीक्षक पूर्णिया को निर्देश दिया गया की इ- श्रम पोर्टल पर पंजीकृत वैसे सभी श्रमिको को राशन कार्ड निर्गत करने के दिशा में अग्रेतर कार्रवाई किया जाय। जिन्हे पूर्व से राशन कार्ड निर्गत नही हैं तथा यदि वे योग्यता रखते हैं.
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को पूर्णिया जिले में चल रहे टोटो/ ई रिक्शा के शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया की कोई भी टोटो एवं ई रिक्शा बिना निबंधन के सड़क पर नही पाया जाना चाहिए.
ऐसा करने वाले चालको पर दंड लगाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया साथ ही साथ ऑटो रिक्शा के डीलर के साथ बैठक कर बिक्री के दौरान ही ऑटो का निबंध करने का निर्देश दिया गया.
कुक बैठक में अपर समाहर्ता केडी प्रौज्ज्वल,सिविल सर्जन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,निदेशक डीआरडीए,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला योजना पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस,जिला कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.