चंपारण : एसएसबी जवान के हत्यारे को मिले देश द्रोहियों जैसी सजा : गप्पू राय

मोतिहारी

– जिला कांग्रेस टीम ने मृत जवान के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, किया शोक सभा

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिला कांग्रेस कमिटी सदस्यों की टीम आज जिला अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में बनकटवा प्रखण्ड क्षेत्र के बगहा गांव पहुंचा। जहां जगदीश प्रसाद कुशवाहा के 40 वर्षीय मृत पुत्र एसएसबी जवान धर्मेन्द्र कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

साथ ही एसएसबी जवान के हत्यारे को देश द्रोहियों जैसी सजा दिलाने की सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए वहां शोक सभा कर मृत जवान को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई० गप्पू राय ने कहा कि एसएसबी जवान धर्मेन्द्र कुमार की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मनचलों के द्वारा की गई यह हत्या निंदनीय एवं बहुत ही दुखद घटना हैं। देश के जवान कि हत्या देशद्रोह हैं। इस घटना को अंजाम देने वाला कोई भी अपराधी हैं उसे देशद्रोही की तरह कठोर सजा मिलनी चाहिए। वहीं जिलाध्यक्ष ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला प्रसासन के अधिकारियों से टेलिफ़ोनिक बात कर घटना से अवगत कराकर दोषियों को कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

उन्होंने फरिजनों को आश्वस्त किया कि जिला कांग्रेस कमिटी की पूरी टीम कानुनी कार्रवाई के लिए पूरा सहयोग करेगी। भारत सरकार एवं बिहार सरकार से मृतक परिवार के सदस्य को नौकरी, बच्चों के पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था, मुआवजा एवं कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा। ताकि मृतक परिवार को न्याय मिल सकें और आगे कोई दुसरा अपराधी यैसी घटना को अंजाम ना दें।

मौके पर कांग्रेस नेता प्रो० विजयशंकर पाण्डेय, मुमताज अहमद, अखिलेश्वर प्रसाद यादव उर्फ भाई जी, टुन्नी सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ ० ज्याउल हक, कांग्रेस नेत्री जिला परिषद् सदस्य किरण कुशवाहा, माला ठाकुर, बिन्टी शर्मा, कांग्रेस नेता मुनमुन जयसवाल, विजयकांत त्रिपाठी, ऋषि सिंह, मो० तम्माना आबिद हुसैन, एकबाल जफीर, जिला परिषद् सदस्य शाबीर हुसैन, मिन्टु खां, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज यादव, रूमा खां, उमाशंकर यादव, राजकुमार कुशवाहा सहित दर्जनों नेता उपस्थित रहें।