- सरकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर पर पहुंचाने का हो रहा है प्रयास
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। मोतिहारी सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम और सदर डीएसपी श्रीराज की संयुक्त अध्यक्षता में आज जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास पर चर्चा की गई । चर्चा के क्रम में स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं की सूचना प्रशासन तक निश्चित रूप से पहुंचाएं। ताकि उसका निदान शीघ्र सुनिश्चित किया जा सके।
जन संवाद के क्रम में स्थानीय ( महिला/ पुरुष )नागरिकों द्वारा अपनी-अपनी समस्याएं रखी गई ,जिसका निदान हेतु जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। डीपीएम स्वास्थ विभाग द्वारा बताया गया कि स्थानीय पीएचसी स्तर पर स्वास्थ संबंधी सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। आपातकालीन स्थिति में आपकी सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग सदैव तत्पर है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग 24 घंटे आपकी सेवा में हाजिर है।महिलाओं की पुलिस विभाग में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपने बेटियों को शिक्षित करें । सभी थाना स्तर पर महिला पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
साइबर क्राइम से बचने के लिए 1930 पर डायल करें । किसी प्रकार की सुविधा के लिए 112 पर डायल करें, 15 मिनट के अंदर पुलिस सेवा हाजिर मिलेगी। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष सहित माननीय मुखिया स्थानीय गणमान्य नागरिक (महिला/ पुरुष) उपस्थित थे।