बक्सर/ बीपी : डुमरांव नगर में होल्डिंग टैक्स वसूली का मुद्दा फिर एक बार गरमाने लगा है। शुक्रवार को हुए जनता के आम सभा संपन्न के बाद राजद बक्सर के जिला महासचिव सह आंदोलनकारी पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने होल्डिंग टैक्स वसूली के साथ बदनाम स्पौरो कंपनी के विरुद्ध जनता के नाम से खुला पत्र जारी किया है।
खुला पत्र में राजद के जिला सचिव व पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने बताया है कि डुमरांव नगर परिषद के चुनाव में निर्वाचित हुए माननीयों ने नगर में लगने वाले होल्डिंग टैक्स को कम करने तथा रोक लगाने का वादा नगर परिषद क्षेत्र की जनता के बीच किया गया था।
परन्तु दिनांक 21.07.2023 को सशक्त स्थाई समिति और दिनांक 27.07.2023 को बोर्ड की पहली साधारण बैठक में होल्डिंग टैक्स वसूली का प्रस्ताव पारित कर बदनाम स्पौरो कंपनी को पूरी जिम्मेवारी देते हुए टैक्स वसूली का कार्यभार सौप दिया गया है।
जिसका नतीजा यह हुआ कि पहले से बदनाम स्पैरो कंपनी के कर्मियों द्वारा डुमरांव नगर में डोर टू डोर मकानों की फोटोग्राफी के साथ टैक्स की वसूली की जा रही है जिस पर पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने आपत्ति जताई है। पूर्व पार्षद धीरज ने आगे बताया है कि जिस स्पैरो कंपनी को होल्डिंग टैक्स वसूली की जिम्मेवारी डुमरांव नप बोर्ड के द्वारा दी गई है वो एक बदनाम कंपनी है।
पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने बताया कि जिसपर पटना नगर निगम के आयुक्त महोदय द्वारा उक्त कंपनी के खिलाफ गड़बड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसमे उक्त कंपनी के लापरवाही, अनियमियता, धोखाधड़ी, राजस्व में क्षति आदि जैसे कई संगीन आरोप लगाए गए है।
परंतु सबसे बड़ा सवाल नप बोर्ड पर उठता है की ऐसे दागी, अनुभवहीन और गैरजिम्मेदार निजी कंपनी स्पैरो को डुमरांव में कार्य कैसे दे दिया गया है। ऐसे बदनाम निजी कंपनी को होल्डिंग टैक्स दर निर्धारित करने का अधिकार एव टैक्स वसूली जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सौप देना सीधे तौर पर अनियमितता तथा भ्रष्टाचार का मामला प्रतीत होता है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग धीरज कुमार ने कही है।
पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने इस पूरे मामले पर एक उच्चस्तरीय जांच कराने की बाते कही गई है ताकि नगरवासियों को बेतहाशा टैक्स बढ़ोतरी से राहत मिल सके। मांगे पूरी नहीं होने पर जनांदोलन की शुरुवात करने की बाते कही गई है।