नालंदा: OMG… बिहार की शराबबंदी में शराब की लूट 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। शराब की बिक्री,निर्माण व परिवहन पर पाबंदी है। सरकार की ओर से इसके लिए सख्त कानून बनाये गये हैं। बावजूद इसके नालंदा में शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शराबबंदी कानून की हकीकत एक बार फिर से सामने आयी है।

नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के खिरौटी गांव के पास शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई। वहां झाड़ी में करीब तीन कार्टन शराब छिपाई गई थी। जिस पर नजर पड़ते ही भीड़ जमा हो गई। जिसके हाथ जितनी बोतल लगी, वह उस ले जाने लगा। भागमभागी में  कई बोतल शराब गिरकर नष्ट हो गई।

बताया जा रहा है कि धंधेबाज मैजिक पर लगभग 30 कार्टून इंपेरियर ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब को हरी सब्जी से ढंक कर ले जा रहा थे।  धंधेबाजों ने पानी भरे गड्ढे में हरी सब्जी को फेंक दिया और शराब की खेप को वही झाड़ियों में छिपा दिया। सुबह घूमने वाले कुछ लोगो की नजर छिपाए गए शराब पर पड़ी। जिसके बाद शराब लूटने में लग गए। परवलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें शराब लूटने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।