मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से दो की मौत, दो ने गंवाई आंख की रोशनी

मोतिहारी

मुजफ्फरपुर/ बिफोरप्रिंट। ज़हरीली शराब पीने से आज दो व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य को अपनी आंख की रोशनी गंवानी पड़ी है।घटना काजी महमदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर (अंबेडकर नगर) की है। विश्वकर्म पूजा के मूर्ति विसर्जन के बाद कई लोगों ने स्थानीय दुकानदार से शराब खरीदा और पीया। तबीयत खराब होने पर निजी अस्पताल में इलाज कराया गया । इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई । मृतकों के नाम पप्पु राम और उमेश सिंह बताया गया है जबकि धर्मेन्द्र कुमार और राजू सिंह की आंख की रोशनी चली गई है।इन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आंखों की रोशनी गवां चुके धर्मेंद्र बताते हैं कि स्थानीय दुकानदार से झमरुआ खरीदकर पिये थे ,अब कुछ दिखलाई नहीं दे रहा है। पीड़ित राजू साह का कहना है की बगल के ही एक बर्फ फैक्ट्री से शराब खरीदकर पिये थे । पहले आंखों की रोशनी ठीक थी ,अब कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

मृतक परिजन का आरोप है की लगातार शराब की बिक्री हो रही है इसपर सरकार रोक नही लगा पा रही है। जल्द से जल्द सरकार अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए । पीड़ित के इलाज के दौरान 45 हजार रुपए खर्च हो गए पर उसे बचाया नही जा सका। एक अन्य पीड़ित के परिजन ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा की मूर्ति विसर्जन के दिन पांच आदमी मिलकर शराब पिया था । अब जो जिंदा बचा है उसका इलाज चेन्नई में कराने की सलाह डाक्टर ने दी है।

एसएसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में घटना की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि आज काजीमोहम्मदपुर थाने के अम्बेदकर कॉलोनी में 2 व्यक्तियों . पप्पू राम, व उमेश साह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। साथ ही 2 अन्य व्यक्तियों के अस्वस्थ होने की बात सामने आयी है। घटना के सत्यापन में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा घटना का कारण जहरीली शराब पीने की संभावना व्यक्त की गई है, जिसे देखते पुलिस टीम द्वारा माइकिंग करते हुए जाँच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।पुलिस टीम मौके पर मौजूद है । दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं अस्वस्थ व्यक्तियों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।