पूर्णिया:-27 सितंबर(राजेश कुमार झा) पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पूर्णिया जिला के शहरी क्षेत्रों में कुछ लोग खड़ी ट्रक का शीशा तोड़ कर उसमें रखे मोबाइल तथा पैसों की चोरी कर रहे हैं तथा शहरी क्षेत्रों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.उक्त शिकायत के आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया के द्वारा इसकी रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.
जिसके सदस्य थाना अध्यक्ष मरंगा मिथिलेश कुमार,अपर थाना अध्यक्ष मरंगा जितेंद्र राणा,पंकज आनंद प्रभारी तकनीकी शाखा,अभय रंजन एवं तकनीकी शाखा के सिपाही इंद्रजीत कुमार सुनील कुमार कुशवाहा एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.पूछताछ के क्रम में उन लोगों के द्वारा बताया गया कि वह लोग चोरी का मोटरसाइकिल वह ग्रामीण क्षेत्र में कम दामों में बेचने का काम करते हैं.
बरामद अधिकांश मोटरसाइकिल बिना नंबर के हैं जिनका चेचिस/इंजन नंबर मिटाया गया है.वहीं दूसरी ओर चोरी की 15 मोबाइल के साथ माफा पेट्रोल पंप के सामने NH 31 पर दो अभिक्तों को गिरफ्तार किया गया है.पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग पूर्णिया जिला के शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर खड़ी ट्रक का शीशा काटकर मोबाइल तथा पैसों की चोरी करना तथा घर एवं रास्ते में मोबाइल चोरी व छीन झपट करना है.
के हाट (मरंगा) थाना अंतर्गत मोटरसाइकिलचोरी गिरोह के दो(02) अभिक्तों को किया गया गिरफ्तार। मोबाइल चोर गिरोह के दो(02) अन्य सदस्यों को भी किया गया गिरफ्तार।
बरामदगी:-
(1)मोटरसाइकिल-08
(8)मोबाइल-15
गिरफ्तारी:-
चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
(1) गुलाम सरवर पिता- मो0 अब्बास साकिन-मिल्की वार्ड नंबर 10 थाना मरंगा जिला पूर्णिया।
(2) उमेश कुमार पिता पांचू ऋषि साकिन-अमीर टोला सत्संग मंदिर मरंगा थाना-मरंगा जिला पूर्णिया।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
(3)विभाष कुमार उर्फ छोटू पिता- सदानंद यादव साकिन-सहारा वार्ड नंबर 8 थाना मरंगा जिला पूर्णिया।
(4)मो0 जमील पिता-स्व0 मो0 याकूब साकिन-सहारा वार्ड नंबर 8 थाना मरंगा जिला पूर्णिया.