सामाजिक मंच ने बापू व शास्त्री जी को किया याद
बक्सर/बीपी। डुमरांव नगर के सफाखाना रोड स्थित महादलित परिवार के सदस्यों को सरकारी योजनाओं के लाभ में हो रही उपेक्षा के विरूद्ध गांधी जयंती पर सामाजिक मंच द्वारा मौन धरना का आयोजन किया गया। वहीं सफाखाना रोड में महादलित बस्ती के निकट सामाजिक मंच द्वारा महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
मौके पर सामाजिक मंच के सदस्यों द्वारा महादलित परिवार के बच्चे बच्चियों के बीच चाकलेट का वितरण करते हुए पठन पाठन के प्रति उत्पे्ररित किया गया। मंच के संयोजक प्रदीप शरण की अगुवाई में आयोजित मौन धरना में अमित कुमार रावत, अखिलेश केशरी, अमरनाथ केशरी, जीतेन्द्र पासवान, ददन सिंह, मनु मिश्रा, हरेन्द्र मुसहर एवं मनोज कुमार आदि मौजूद थे।
सामाजिक मंच, डुमरांव के संयोजक प्रदीप शरण ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय भवन से चंद कदम की दूरी पर महादलित बस्ती अवस्थित है। पर यहां के लोग आज भी शौचालय के अभाव में खुले में शौच करने पर विवश है। महादलित बस्ती में अंधेरा,गंदगी एवं अशिक्षा व्याप्त है।
उन्होनें बताया कि शासन व प्रशासन का ध्यान महादलित बस्ती में रहने वाले गरीब मुसहर परिवार की दुर्दशा के प्रति कई बार ध्यान दिलाया जा चुका है। प्रशासनिक स्तर पर महादलित बस्ती के लोगों की जीवन यापन स्थिति का सर्वेक्षण तक कराया गया। लेकिन अब तक नतीजा नहीं निकल सका है।