स्टेट डेस्क/पटना : जाति आधारित गणना पर मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने जाति आधारित गणना प्रकाशित कराने के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि बिहार की सभी पार्टियों ने केंद्र की सरकार से जाति आधारित गणना की अपील की थी, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया. तब जाकर बिहार सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना को करवाया है, जो पूरे देश को एक नई दिशा देगा.
उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार सरकार को जाति आधारित नए आंकड़ों के आधार पर दलित-वंचित व पिछड़े समुदाय के समुचित विकास की नीतियां बनाई जानी चाहिए. साथ ही, दलित-अतिपिछड़े-पिछड़े समुदाय के आरक्षण का विस्तार भी किया जाना चाहिए. इन जातियों को भूमि का अधिकार कितना है, इसका भी प्रकाशन किया जाना चाहिए.