कार्डियोलॉजी आएगा आपके द्वार योजना पर हो रहा है कार्य : डॉ राकेश वर्मा, निदेशक हृदय रोग संस्थान

कानपुर
  • संसाधनों का उचित उपयोग कर कानपुर स्वास्थ्य क्षेत्र में बन सकता है मुख्य केंद्र : डॉ सुधांशु राय
  • शहर को खुशहाल स्वरूप प्रदान करने में स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : महेंद्र मोहन गुप्त
  • शहर को मुस्कुराता स्वरूप प्रदान करने में डॉक्टर निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका :डॉ उमेश पालीवाल

डेस्क। आज मुस्कुराए कानपुर के सहयोग से श्री पूर्णचंद्र धर्मार्थ स्वास्थ्य परामर्श केंद्र एवं स्वास्थ्य विषय पर पैनल परिचर्चा का शुभारंभ डॉ राकेश वर्मा निदेशक हृदय रोग संस्थान महेंद्र मोहन गुप्त अध्यक्ष दैनिक जागरण डॉ उमेश पालीवाल मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय कर्नल जाहिद सिद्दीकी वंदना निगम डॉ अनुराग मेहरोत्रा एवं डॉ अमित मिश्रा द्वारा किया गया l मुख्य अतिथि निदेशक डॉ राकेश वर्मा ने कहा कि हृदय रोग संस्थान आगामी दिनों में कार्डियोलॉजी आपके द्वार योजना को लाने का प्रयास कर रहा है उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं पर नवाचार के अंतर्गत कार्य करने पर बल दिया l

अध्यक्ष दैनिक जागरण समूह महेंद्र मोहन गुप्त ने मुस्कुराए कानपुर के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में डॉक्टर द्वारा धर्मार्थ भावना के साथ कार्य करने का संदेश देना ही मुस्कुराए कानपुर को उच्च शिखर पर स्थापित करेगा,उन्होंने शहर के विकास में स्वास्थ्य सेवाओं को सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र की संज्ञा दीl मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि मुस्कुराए कानपुर ऐसा समूह है

जिसमें समाज सेवा का दृष्टिकोण रखने वाले शहर के हर वर्ग के व्यक्ति सम्मिलित है जो थिंक टैंक के रूप में कार्य करते हुए शहर को खुशहाल स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रयासरत है , उन्होंने कहा कानपुर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण हब बन सकता है यदि हम अपने संसाधनों का सही उपयोग करें l

डॉ उमेश पालीवाल ने कहा आज समय की जरूरत है कि डॉक्टर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के लिए कार्य करें और शहर को मुस्कुराता स्वरूप प्रदान करने में सहयोग करें l कर्नल जाहिद सिद्दीकी ने कहा कि कानपुर में स्वास्थ्य के वह सब संसाधन है जो कानपुर को नया स्वरूप प्रदान कर सकते हैं l इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में अपनी सेवाएं देने वाले सभी डॉक्टर को सम्मानित किया l

संयोजक डॉ अमित मिश्रा ने कहा मुस्कुराए कानपुर के सहयोग से इस स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में एलोपैथी होम्योपैथी आयुर्वेद फिजियोथैरेपी डेंटिस्ट फिटनेस एक्सपर्ट इत्यादि डॉक्टर निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे l अतिथियों का स्वागत लायंस पूर्व गवर्नर वंदना निगम द्वारा किया गया l

धन्यवाद ज्ञापन डॉ कामायनी शर्मा एवं ऐ स अग्रवाल द्वारा किया गया l कार्यक्रम का सह संयोजन डॉ कविता अरोड़ा डॉ वैभव सचान दीपिका श्रीवास्तव और संचालन डॉ राव विक्रम सिंह एवं सीमा निगम द्वारा किया गयाl इस अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथी डॉ बी ऐन अचार्य प्रो विकास मिश्रा सिमरनजीत सिंह अवधेश शर्मा अनिल गुप्ता श्रीमती राज गुप्ता टीकम चंद सेठिया डॉ सोनिया देमेले ओम प्रकाश आनंद अनूप द्विवेदी आदित्य पोद्दार डॉ हेमंत मोहन डॉ मंजू जैन रिचा अवस्थी मोहम्मद आरिफ मार्टिन प्रदीप श्रीवास्तव राजीव सक्सेना डॉ वीपी सिंह डॉ मनीष यादव डॉ अनिल चतुर्वेदी मीनाक्षि पालित पंकज शर्मा डॉ अभिनव कुशवाहा नीलोफर डॉ नरेंद्र पांडे मनीष दयाल डॉ मयंक भार्गव गोपाल खन्ना विनोद टंडन इत्यादि उपस्थित रहे l