पूर्णिया : नगर निगम आयुक्त आरिफ हसन की बड़ी पहल…वर्षों से लंबित पड़ी ट्रैफिक लाइट योजना का हुआ शुभारंभ…दशहरे तक शहर के तीन बड़े चौराहे पर लग जाएंगे ट्रैफिक लाइट…टेंडर की प्रक्रिया को लेकर कुछ जनप्रतिनिधियों में है नाराजगी…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-08 अक्टूबर(राजेश कुमार झा) नगर निगम पूर्णिया के नगर आयुक्त आरिफ हसन की बड़ी पहल.इस बार दशहरे में नगर निगम की तरफ से पूरे शहर वासियों को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है.बताते चलें कि वर्षों से लंबित पड़ी ट्रैफिक लाइट का टेंडर फाइनल हो चुका है.टेंडर फाइनल होने के बाद शहर के सात चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगा दी जाएगी.

फिलहाल इस बार दशहरे तक शहर के तीन मुख्य चौराहे आर0 एन0 साव चौक,गिरिजा चौक एवं लाइन बाजार चौराहे पर ट्रैफिक लाइट के जरिये ट्रैफिक का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.जो कि पूर्णिया वासियों के लिये एक बड़ी खुशखबरी होगी.बताते चलें कि ट्रैफिक लाइट के बिना ट्रैफिक के संचालन में जो कठिनाई होती थी,वो अब नहीं होगी.

ट्रैफिक लाइट लगने से दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आएगी.जिले वासियों को ट्रैफिक लाइटों के इशारों पर चलने की आदत डालनी होगी. शुरुआत में लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर होगी.लेकिन आगे चलकर लोगों को आदत पड़ जाएगी.

दूसरी तरफ ट्रैफिक लाइट के टेंडर को लेकर नगर निगम में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.सूत्रों की मानें तो कुछ जनप्रतिनिधि लोग नगर निगम के द्वारा ट्रैफिक लाइट का टेंडर कराए जाने से नाखुश है.सबसे बड़ा सवाल जनसरोकार के काम मे वो कौन जनप्रतिनिधि है जिनको शहर में लगने वाले ट्रैफिक लाइट से नाराजगी हो रही है.