पूर्णिया:-09 अक्टूबर(राजेश कुमार झा) डगरुआ अंचल में गैरकानूनी तरीके से मामला निष्पादन करने के मामले में डीएम कुंदन कुमार ने बड़ी कारवाई करते हुए दो राजस्व कर्मचारी रवि कुमार पाल एवं शुशीला देवी प्रपत्र(क)गठित कर अग्रतर कारवाई के लिये अनुसंशा किया गया.साथ ही राजस्व कर्मचारी रवि कुमार पाल के मुंशी भानु मंडल और सुशीला देवी के मुंशी विपिन कुमार पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया.बताते चलें कि जिला पदाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई की डगरूवा प्रखण्ड के चांपी सामुदायिक भवन में रविवार को हल्का कार्यालय खोलकर अवैध व्यक्तियों द्वारा राजस्व का कार्य किया जा रहा है.
जिला पदाधिकारी द्वारा अविलंब त्रिसदस्यीय जांच दल गठित किया गया.जांच दल में प्रभारी पदाधिकारी ,जिला राजस्व शाखा पूर्णिया,भूमि सुधार उपसमाहर्ता बायसी तथा अंचल अधिकारी बायसी थे.जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जांच दल द्वारा चांपी एवं अधकैली पंचायत की जांच की गई.जांच के क्रम में जांच दल ने पाया कि सामुदायिक भवन चांपी में तथाकथित मुंशी/ ऑपरेटर द्वारा राजस्व कार्यालय खोलकर कार्य किया जा रहा था.
जांच दल द्वारा विस्तृत जांच से स्पष्ट हुवा की चांपी का राजस्व कार्यालय खुला हुआ है परंतु दोनो में से कोई भी राजस्व कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नही है एवं तथाकथित मुंशी/ऑपरेटर द्वारा राजस्व का कार्य किया जा रहा था.जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच दल थाना प्रभारी डगरुवा के साथ मुंशी/ऑपरेटर के घर पर छापेमारी की गई.छापेमारी में आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई। छापेमारी में लैपटॉप,प्रिंटर, बायोमैट्रिक्स डिवाइस, बायोमेट्रिक डोंगल,डाटा केबल एवं एक्सटेंशन बोर्ड जप्त किया गया.जांच दल द्वारा जप्त इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जांच की गई.
जांच के क्रम में पाया गया कि लैपटॉप का फोल्डर आइकन पासवर्ड से सुरक्षित किया गया है जिससे जांच दल को संदेह उत्पन्न हुवा.जांच दल द्वारा फोल्डर को खुलवा कर देखने पर कई आधार कार्ड,केवाला एवं अन्य राजस्व संबंधित कागजातो की प्रति पाई गई.इनके अवलोकन से जांच दल को स्पष्ट हुआ की मुंशी /ऑपरेटर द्वारा अवैध तरीके से राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन किया जा रहा था.
जप्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सूची बनाई गई
जांच से स्पष्ट होता है की राजस्व कर्मचारी द्वारा निजी मुंशी / ऑपरेटर के सहयोग से गैरकानूनी तरीके से कार्यों का निष्पादन किया जा रहा था.जांच दल द्वारा तथाकथित मुंशी/ऑपरेटर पर एफआईआर दर्ज किया गया एवं संबंधित राजस्व कर्मचारियों पर प्रपत्र (क) गठन कर अग्रतर करवाई हेतू अनुशंसा की गई है.
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्यों में किसी भी प्रकार का अनैतिक आचरण स्वीकार्य नहीं है.ऐसा करने वाले सभी कर्मियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई किया जायेगी. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि सभी अपने कार्यालय के कार्यसंस्कृति में सुधार लाए तथा अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों का लगातार प्रयवेक्षण करते रहना सुनिश्चित करें.