ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट को झुठलाने की बजाय इससे मोदी सरकार सबक ले: माले

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा- माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 में भारत की स्थिति और खराब हो गई है. 125 देशों के इंडेक्स में भारत 111वें स्थान पर आ गया है. पिछले साल इस सूचकांक में भारत 107वें स्थान पर था. इंडेक्स में देश का स्कोर 28.7 फीसदी है, जो कि इसे ऐसी कैटेगरी में लाता है जहां भूख और भुखमरी की स्थिति बेहद गंभीर है.

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल बेहतर स्थिति में हैं. पाकिस्तान 102वें स्थान पर, बांग्लादेश 81वें स्थान पर, नेपाल 69वें स्थान पर और श्रीलंका 60वें स्थान पर है.

महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य इस सूचकांक का महत्वपूर्ण पैमाना है. इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 58.1% युवा महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं. 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उम्र के मुताबिक वजन और विकास में कमी है.

भुखमरी और कुपोषण का भूगोल लगातार बढ़ता जा रहा है. मोदी सरकार इस रिपोर्ट से सबक लेने की बजाय उसे भारत को बदनाम  करने की साजिश करार दे रही है. सरकार के इस रवैए की हम निन्दा करते हैं. यह इंडेक्स सभी देशों के लिए एक ही पैमाना का आधार बनाता है इसलिए रिपोर्ट को भारत के खिलाफ साजिश बताने के बदले सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव लाना चाहिए.

जरूरत है सरकारी राशन दुकानों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. इन दुकानों से हर परिवार की जरूरत के अनुसार अनाज के साथ दाल, दूध, खाद्य तेल जैसी चीजें भी सस्ती दरों पर मिले. आंगनबाड़ी योजना का बजट बढ़ाया जाए. पांच साल से कम उम्र के हर बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा मिले और उसे पोषणयुक्त भोजन मिले.