— दो गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद
Biharsharif/Avinash pandey : नालंदा थाना क्षेत्र के लुतफलीचक गांव स्थित बंद बंद पड़े एक ईंट भट्ठा में बैठकर 6 अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे जिसकी भनक नालंदा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह को लगी। थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल ईंट भट्ठा पर छापेमारी की गई। जहां से दो अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए। मौके से चार अपराधी भागने में सफल रहे। यह जानकारी राजगीर एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि मौके से दो कंट्री मेड पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक एंड्राइड मोबाइल फोन एवं दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई 14 अक्टूबर 2023 को की गई।
पुलिस ने मौके से पटना जिले के बाढ़ एनटीपीसी निवासी उदय सिंह के पुत्र अनिकेत कुमार एवं नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के पापा नौसा गांव निवासी मुकेश सिंह उर्फ विरल सिंह का पुत्र रोशन राज को गिरफ्तार किया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि मौके से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। अपराधियों का अपराधी इतिहास भी पाया गया है।