— निगम बोर्ड की बैठक में लिये गए कई और निर्णय
Biharsharif/Avinash pandey: 19 अक्टूबर 2023 को आयोजित बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में चर्चा के बाद कई ठोस निर्णय लिए गये। जिसमें गंगा उद्धव योजना के तहत बिहार शरीफ नगर निगम के सभी वार्डों में गंगाजल पहुंचने के लिए सरकार से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
राजस्व वसूली की समीक्षा में नगर निगम के सभी वार्डों के प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान ऑन- लाइन के माध्यम से किए जाने के लिए कार्रवाई पर मुहर लगी। बिहारशरीफ शहर के मोगलकुआं भत्तु सेठ रोड में नवरत्न महल के भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए घेराबंदी करने का निर्णय लिया गया।
आयोजित बोर्ड की बैठक में कूड़ा प्रसंस्करण के लिए बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसफार्मर स्टेशन का निर्माण करने पर विशेष चर्चा करते हुए इस पर ठोस निर्णय लिए गये। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिकोण से तत्काल 10 ट्रैक्टर भाड़े पर रखने की बात कही गई। इसके अलावा कारगिल बस स्टैंड के पूर्वी कोण पर सफाई रखने के लिए निर्माण से संबंधित स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
नगर निगम को प्राप्त आवंटन से सभी वार्डों में अनुपातिक 35- 35 लाख की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बोर्ड द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत श्मशान घाट की घेराबंदी प्राथमिकता के तौर पर करने का निर्णय लेते हुए निगम क्षेत्र अंतर्गत कब्रिस्तान जिसकी घेराबंदी नहीं हुई है, उसे चिन्हित कर घेराबंदी कराने की बात बताई गई।
नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति समुचित ढंग से हो इसके लिए पांच स्थलों पर बूस्टर बोरिंग कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। कोसुक छठ घाट को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत योजना तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने की बात बताई गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता महापौर अनीता देवी कर रही थीं। बैठक में उप महापौर आईशा शाहीन नगर आयुक्त तरनजोत सिंह, सशक्त स्थाई समिति के सदस्यगण, पार्षदगण के अलावे उप नगर आयुक्त उपस्थित थे।