- इस अवसर पर शिव शक्ति भवन में बिहार ब्रह्माकुमारीज़ संचालिका राजयोगिनी रानी दीदी एवं अन्य नौ सेवाकेंद्र प्रभारी बहनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर लोगों को अपने आशीर्वचनों से लाभान्वित किया।
समस्तीपुर, शहर के ताजपुर रोड स्थित ब्रह्मकुमारी प्रजापति विश्वविद्यालय में नवरात्र के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को आशीर्वचनों से लाभान्वित कराया गया। इस मौके पर उपस्थित दीदी सहित सभी बहनों को चुनड़ी, ताज, तिलक, माला एवं भेंट प्रदान कर आरती की गई और समारोहपूर्वक वंदन, पूजन एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजयोगिनी रानी दीदी ने कहा कि नवरात्रा में भक्तगण मां की दिल से आराधना करते हैं और जीवन को सात्विक रखकर 9 दिन तक व्रत-उपवास आदि करते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं कि मां दुर्गा ने कौन सी रात्रि में महान् कर्तव्य किया? शिवरात्रि और नवरात्रि दोनों का आपस में गहरा संबंध है।
विश्व कल्याणकारी निराकार परमपिता परमात्मा शिव कलियुग की घनघोर रात्रि में प्रजापिता ब्रह्मा के तन में अवतरित होकर नारी शक्ति को भी आध्यात्मिक ज्ञान एवं योग द्वारा जागृत करते हैं, और उनके द्वारा कलियुगी आसुरी दुनिया का परिवर्तन कर सतयुगी दैवी दुनिया की स्थापना करते हैं।
मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती के नेतृत्व में एक विशाल शक्ति सेवा तैयार करते हैं, जिसके द्वारा जन-जन को आध्यात्मिक ज्ञान एवं योग की शिक्षा देकर उनके दुर्गुणों और आसुरी संस्कारों का संहार करवाते हैं- इसी का यादगार नवरात्रि के रूप में चला आ रहा है।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण भाई ने दीदी सहित सभी बहनों का स्वागत करते हुए सभी का आह्वान किया कि इस बार मां दुर्गा को अपने दुर्गुणों का दान देकर उनके सच्चे आशीर्वाद के अधिकारी बनें।
कार्यक्रम में एमएलसी डॉ० तरुण चौधरी, नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी, राम गोपाल सुरेका, रमेश चांदना, सतीश चांदना, दीपक सिंह, निर्दोष भाई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। पूरे जिले के रोसड़ा, पटोरी, दलसिंहसराय, मोहिउद्दीन नगर, पूसा सहित गांव-गांव के सैकड़ों भाई-बहनों को दीदी ने तिलक लगाकर, फल देकर आशीर्वाद प्रदान किया और सभी को भोग स्वीकार करवाया गया।