महिला पहलवान में बेगूसराय की जुगनू बनी विजेता….
विभूतिपुर/समस्तीपुर : सर्व कल्याणी मां दुर्गा पूजा समिति कल्याणपुर उत्तर ऐतिहासिक दैता पोखर भीम अखाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का शनिवार को हुई फाइनल मुकाबला में पूर्व के विजेता रहे बगहा के दिनेश पहलवान को हराकर कटिहार के करण पहलवान विजयी हुए।
वहीं महिला पहलवान के फाइनल मुकाबला में पूर्व की विजेता बेगूसराय की काजल पहलवान को पराजित कर बेगूसराय की ही जुगनू पहलवान विजेता बनी।इस वर्ष के अखाड़ा के विजेता करण पहलवान को गदा एवं ग्यारह हजार रूपए नगद और उप विजेता दिनेश पहलवान को भी गदा और नगद सात हजार पांच सौ रुपए देकर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम सूरत राय,कुश्ती आयोजन कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार लाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा नेता अरविंद कुशवाहा आदि ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।
वही इस अखाड़ा की इस बार की विजेता रही महिला पहलवान जुगनू को भी विजेता ट्रॉफी व नगद पांच हजार एक सौ रूपये तथा उपविजेता काजल पहलवान को भी उपविजेता ट्रॉफी और नगद चार हजार एक सौ रुपये देकर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम सूरत राय,कुश्ती आयोजन कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार लाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,भाजपा नेता अरविंद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबला में कटिहार के कारण ने बनारस के गोपी को हराया,वही दिनेश ने बनारस के बबलू को हराया। महिला के सेमीफाइनल में बेगूसराय के काजल ने आरा की अन्नु को हराया,वही बेगूसराय की जुगनू पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी। इससे पूर्व 22 जोड़ी पहलवानों का दंगल मुकाबला में खगड़िया के बब्बी,दिगम्बर, पगड़ा के सुमन,खगड़िया के अमरेश, बलिया के अभिजीत, नंदन,बनारस के पारस, चकहबीब के कुंदन, बोचहा के अतिश, बगहा के कुणाल, पंजाब के गब्बर सिंह, गोंडा की शिवानी, नेपाल की रम्मी, हरियाणा के सहदाव, कल्याणपुर के रितुराज आदि पहलवान विजयी रहे।
सभी विजेता पहलवानों को आयोजन कमिटी के अध्यक्ष ने नगद, शिल्ड, चादर आदि देकर सम्मानित किया।मौके पर एमएमयू के अध्यक्ष उमेश राय, पूजा समिति के अध्यक्ष रामप्रवेश राय,उप प्रमुख सुजीत कुमार चौधरी, पूर्व उपप्रमुख रामनाथ राय, पूर्व मुखिया राम नारायण राय,रणवीर कुमार विनोद, मनोज कुमार यादव, कमलाकांत राय, कपिलेश्वर कुंवर, मोहम्मद हमीद, पूर्व सरपंच उमेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष राम सकल राय,रमेश ठाकुर, राजा बाबू सहित कुश्ती आयोजन कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे।
कुश्ती की आंखों देखा हाल अमर कुमार चौधरी सुना रहे थे । वही निर्णायक मंडल में रामप्रीत पहलवान, कमल पहलवान और योगेन्द्र पहलवान मौजूद रहे।