हम लोग मजबूर हैं रोजगार के लिए आज भी दूसरे प्रदेशों में पलायन करते हैं- चिराग पासवान

समस्तीपुर

आर कौशलेन्द्र : बिहार के समस्तीपुर में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोक सेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच के बैनर तले संवाद कार्यक्रम को संबोधन करने समस्तीपुर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कनाडा देते हुए कहा कि हम लोग मजबूर हैं रोजगार के लिए आज भी दूसरे प्रदेशों में पलायन करते हैं जब हम दूसरे राज्य में जाते हैं तो हम लोग को अपमानित किया जाता है, लाठियां खानी पड़ती है, गाली सुननी पड़ती है आज अन्य प्रदेश में बिहार शब्द को गाली बना दिया गया है।

बिहार आज भी पिछड़ा राज्य बना हुआ है इसके लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने राजद सरकार और मौजूदा सरकार के खिलाफ भी तंज कसते हुए कहा कि 33 वर्ष तक महा गठबंधन के लोगों राज किया नीतीश पर भी जमकर बोला जो लोग पिछले 33 वर्ष में विकास के कार्य को नहीं किया अब बिहार की जनता उन पर कैसे विश्वास करेगी। बिहार एक ऐसा राज्य है जहां डिग्री की कोर्स 5 से 7 वर्ष में की जाती है और परीक्षा के पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक हो जाती है इन लोगों की वजह से बिहार बदनाम हो रहा है, बर्बाद हो रहा है।

नीतीश कुमार बिहार के ऐसे मुख्यमंत्री है जो कुर्सी की लालच में उन्होंने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए बार-बार गठबंधन बदला और मुख्यमंत्री के पद पर बना रहा ऐसे लोग बिहार के विकास में बाधा बने हुए हैं मैं चाहता हूं कि बिहार के लोग को बिहार के अंदर ही रोजगार मिले। यह लोग कभी हिंदू मुसलमान धर्म की राजनीति करके हम लोग को आपस में बांटने का काम करते हैं कभी सनातन कभी मां दुर्गा को गाली देते हैं यह लोग सिर्फ बंटवारे की राजनीति करके सत्ता की कुर्सी हासिल करने की काम करती है।

इन लोग बिहार की विकास से कोई लेना-देना नहीं है कुछ नहीं है यह लोग युवा विरोधी रोजगार विरोधी है नीतीश कुमार को डर लगता है कि बिहार के युवा अगर पढ़ लिख ले तो उनसे सवाल पूछेंगे कि बिहार में अब तक उन्होंने क्या सब किया। यह लोग चिराग पासवान के परिवार को तोड़ना चाहते हैं यह लोग कभी सफल नहीं हुए चिराग को ए से अधिक संपत्ति नहीं है ना कोई मुकदमा तो कैसे चिराग को तोड़ पाएंगे यह लोग चिराग को तोड़ने के लिए षड्यंत्र रचकर भी तोड़ नहीं पाए।

यह लोग भूल जाते हैं कि चिराग पासवान शेर का बेटा है ना डरेंगे ना झुकेंगे। इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर बताया कि समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से लोजपा (रामविलास) की पार्टी अपनी प्रत्याशी उतारेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं अपने छोटे भाई के खिलाफ प्रत्याशी उतारेंगे। व्यक्तिगत रिश्ते एक तरफ है प्रिंस राज खुद अपने आपको पार्टी से अलग किया था।