पटना: पेंशन मानवाधिकार महारैली की तैयारी को ऑनलाइन की समीक्षा

पटना

पटना/ विक्रांत : एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन हेतु प्रतिबद्ध संगठन) की बिहार इकाई द्वारा आज राज्य नेतृत्व के आह्वान पर 10 दिसंबर 2023 को पटना में पेंशन मानवाधिकार रैली के तैयारी की समीक्षा की गई l इस रैली में बिहार के विभिन्न विभागो से लगभग 01 लाख पेंशन विहीन पदाधिकारी/ कर्मचारियों के भाग लेने की पुरी संभावना है l बैठक में एनएमओपीएस के राज्य अध्यक्ष श्री वरुण पांडे द्वारा राज्य स्तरीय टीम का पुनर्गठन सभी संघो के कर्मीगण को शामिल कर किया गया।

साथ ही सभी जिलों के टीमों की समीक्षा की गई और और कई जिला टीम का पुनर्गठन भी किया गया। इस अवसर पर एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु जी एवं झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्री विक्रांत कुमार जी ने रैली की सफलता के लिए सुझाव दिए एवं रैली में शामिल होने पर सहमति जताई।

श्री बंधु जी ने बिहार के सभी कर्मिंगण से आह्वान किया कि 1 लाख से अधिक कर्मी पटना में 10 दिसंबर को आकर अपनी पुरानी पेंशन सुनिश्चित करें। प्रदेश महासचिव शशि भूषण द्वारा बताया गया कि 10 दिसंबर को पटना में पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु विशाल रैली होने का अनुमान है l यदि सरकार द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो विवश होकर राज्य कर्मी आंदोलन के लिए प्रेरित होंगे।

संचालन शशि कांत शशि, प्रदेश समन्वयक सह जिला सचिव भागलपुर द्वारा किया गया। उनके द्वारा यह अपील किया गया कि राज्य के सभी संघ पेंशन महारैली के विशाल आयोजन हेतु एनएमओपीएस के आह्वान पर सामुहिक प्रयास किए जाए। राज्य के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया की पेंशन और निजीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जो भी प्रिंट मीडिया इसका प्रकाशन प्रमुखता से नहीं करते हैं उक्त न्यूज़ एजेंसी के विरोध में राज्य कर्मियों द्वारा उनके अखबार नहीं खरीदा जा सकता है।