कोटवा / संजय दुबे । प्रखंड अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत के राजापुर मठिया हरिओम राइस मिल परिसर में बायर क्रॉप साइंस पटना द्वारा एक विशाल किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में आए किसानों को संबोधित करते हुए टेरिटरी मैनेजर विनोद कुमार वर्मा,सुपरवाइजर विष्णुकांत सिंह, एमडीओ उमेश राय, एमडीओ प्रदीप कुमार ने मक्का बीज एवम दवा के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
बताया गया कि किसान डेकाल्ब 9165 मक्का का बीज लगाकर कम लागत से अधिक उपज ले सकते हैं। खेती के लिए सुझाए गए तौर तरीके बताए गए।जिसमे जमीन का चयन,जमीन की तैयारी,किट नियंत्रण,रोग नियंत्रण, फटिलाइजर की आधार खुराक की जरूरत के बारे में विस्तार से बताया गया।
ताकि किसान अच्छी खेती करके अपना पैदावार अधिक कर सकें।वही किसानों के बीच विगत धान के सीजन में लेने वाले धान के बीज में लक्की ड्रा में चयनित किसानों के बीच कलाई घड़ी, स्प्रे मशीन, थर्मस, मोबाइल सेट,कपड़ा प्रेस करने वाला आयरन सहित पुरस्कार वितरण किया गया।
मौके पर संतोष गिरी, श्यामबाबू प्रसाद कुशवाहा,लालबाबू प्रसाद कुशवाहा,उमेश दुबे,रामेश्वर सिंह, आदित्य प्रसाद,किशोर यादव,भूपेंद्र सिंह,सुमन राम,बैजू प्रसाद कुशवाहा, रामचंद्र महतो, सतीश गुप्ता,अजय सिंह,प्रमोद यादव,विक्रम कुमार,अमृत गौरी संकर प्रसाद,नारायण गिरी,महेंद्र साह,अमर प्रसाद,
राधव कुमार,राजा गुप्ता,विवेक उपाध्याय,संजय प्रसाद,जयनारायण प्रसाद,कृष्णा प्रसाद,सर्वेश गिरी,विनय सिंह ,अजय कुमार, रईस आजम,भूषण दुबे,मुकेश कुमार,राकेश प्रसाद,सुरेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।