बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज का हरित खाद पर जीविका दीदियों साथ विस्तृत चर्चा, कहा देश तब उठेगा जब गाँव उठेगा

बेगूसराय

स्टेट डेस्क : बेगूसराय मे हरित खाद उत्पादन, उपयोग एबं संभावना विषय पर एक दिवसीय चर्चा का आयोजन बेगूसराय के दिनकर भवन मे की गई.

जिसका उद्घाटन बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगो के द्वारा की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या मे जीविका दीदी और दूसरे लोग शामिल हुए.. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने मौजूद जीविका दीदियों को लोगो सम्बोधित करते हुए कहाँ की हरित खाद फसल के लिए काफी फायदे मंद होता है जिसमे टाइटेनियम और दूसरे तत्व पाए जाते है.. जो फल और पौधों को पोस्टिक आहार देता है.

उन्होंने हरित खाद पर चर्चा करते हुए कहाँ की देश तब उठेगा जब गाँव उठेगा. गावं उठेगा तब जब खेत उठेगा खेत उठेगा तब जब लागत लगेगी. लागत रासायनिक खाद लगने से नहीं बल्कि हरित खाद लगने से उठेगा. इससे लागत कम आएगा तब पैसा खेत की ओर जायेगा.