कुलपति ने अधिकारियों व कर्मियों को दिलाई सत्य निष्ठा का संकल्प….
डेस्क/ विक्रांत: बिहार क़ृषि विश्वविद्यालय सबौर में आज दिनांक 30 अक्टूबर से विजलेंस जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो कि 5 नवम्बर 2023 तक चलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के विजिलेन्स सेल द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर बिहार क़ृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी आर सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी गण और अन्य कर्मियों ने सत्यनिष्ठा का प्रतिज्ञा लिया। कुलपति ने डा सिंह ने सभी अधिकारीयों और कर्मियों को भ्र्ष्टाचार के प्रति सजग रहने की सलाह दी एवं सभी तरह के कार्यों को पारदर्शिता एवं निष्ठापूर्वक सम्पादित करने कि बात कही।
यह कार्यक्रम केंद्रीय सतर्कता आयोग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशानिर्देश के अनुरूप आयोजित हो की जा रही है । इसके अंतर्गत एक सप्ताह तक कर्मियों को भ्रष्टाचार के प्रति सतकर्ता बरतने के लिए परित्साहित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत प्रभात फेरी, परिचर्चा, और अन्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता, एवं कर्मियों के अतरिक्त विश्वविद्यालय के विजिलेंस सेल के प्रभारी डॉ वाई के सिंह एवं पीआरओ डॉ राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।