पूर्णिया:-02 नवंबर(राजेश कुमार झा)आज मेगा इवेंट कार्यक्रम के तहत आज नव नियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है.यह कार्यक्रम पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में की गई है इस दौरान नव नियुक्त 3689 शिक्षकों को मत्स्य पालन मंत्री सह कसबा विधायक आफाक आलम,सांसद संतोष कुशवाहा,आयुक्त मनोज कुमार,जिलपदाधिकारी कुंदन कुमार,पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद,जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक द्वारा अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया गया.
वही नियुक्ति पत्र मिलते शिक्षकों में काफी खुशी देखने को मिला. बिफोरप्रिन्ट डिजिटल मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि सर मेरी माँ दूसरों के घरों में बर्तन मांज कर मुझे पढ़ाया.जिससे मैं आज शिक्षक बन पाया.अब मेरी माँ को कभी कोई कष्ट नहीं होगा. सुनीता कहती है कि हमलोग जब छोटे थे तभी हमलोगों के सर से पिता का साया उठ गया.मेरी माँ सब्जी बेचकर मुझे पढ़ाया.जिससे मैं आज शिक्षक बन पाई.ऐसे न जाने कितने राहुल और सुनीता है.
जिन्होंने अभाव और बहुत कष्ट से शिक्षक बन पाए.आज इन लोगों के आंखों से खुशी के आँसू थम नहीं रहे थे.शिक्षकों ने बताया कि आज हमलोगों के लिये बड़ी ही खुशी का दिन है.क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा शिक्षक बनने का मौका दिया है.इसलिए बिहार सरकार को मैं अपने तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं.क्योंकि सपनों में भी नहीं सोचे थे कि मुझे नौकरी मिल पाएगी.
इसको लेकर शिक्षकों में काफी खुशी देखी जा रही है.शिक्षकों ने यह भी बताया कि आज के दौर में नौकरी मिलना भगवान के जैसा बराबर है.वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि माननीय एवं आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा जो वादा किया गया था की बिहार में नौकरी देने का काम करेंगे आज वह वादा पूरा हो रहा है.
उन्होंने कहा कि एक लाख,22 हज़ार लोगों को एक साथ आज बिहार सरकार के द्वारा नौकरी देने का काम किया है.इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बिहार में विकास की कथा लिखी जा रही है.उन्होंने कहा कि आज बिहार इतिहास रच रहा है.इस दौरान शिक्षकों से भी अनुरोध किया है कि जिस स्कूल में आपकी नियुक्ति हुई है,उसे स्कूल में आप अपने तरीके से अच्छे से बच्चों को शिक्षा देने का काम करें.इस कार्यक्रम में कई पदाधिकारी एवं नेता भी शामिल रहे.