पूर्णिया : ई – संजीवनी मध्यम से जिले ने 3,168 टेलीकंसलटेंसी कर राज्य में पाया दूसरा स्थान

पूर्णियाँ

जिलाधिकारी का मार्गदर्शन स्वास्थ्य विभाग के लिए मिल का पत्थर हो रहा है साबित: सिविल सर्जन

टेलीकंसल्टेंसी के दौरान जिले के पांच चिकित्सकों ने प्राप्त किया सर्वोच्च स्थान: डीपीसी

जिले के पांच स्वास्थ्य कर्मियों ने टेलीमेडिसिन सेवा में कराई दमदार उपस्थिति: डीएमएनई

पूर्णिया:-02 नवम्बर(राजेश कुमार झा)राज्य में संस्थागत प्रसव के अलावा बच्चों के टीकाकरण में बीसीजी के साथ साथ ओपीवी और त्रैमासिक में प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के पंजीकरण के मामले में पूर्णिया जिला की राज्य में प्रथम स्थान के बाद महीने की शुरुआत भी अच्छी हुई है।

जिला ने ई – संजीवनी माध्यम से टेलीकंसलटेंसी की सेवाओं में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन से चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है। जिसके तहत अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है।