Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा पुलिस ने सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी स्थित पीसीपी कॉलेज के ओपोजिट साईड में गल्ला व्यवसायी अनिल कुमार के दुकान (गोला) में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया, बीते 30 अक्टूबर को दिन के समय पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर गल्ला व्यवसायी अनिल कुमार के दुकान से 25,000 रुपये, दो अंगूठी, सोने का चेन तथा तीन मोबाइल लूट लिया था।
इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सह सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई तेज की गई। तकनीकी अनुसंधान के दौरान पता चला कि घटना में स्पोर्ट्स बाइक का प्रयोग किया गया है। सीसीटीवी में आये वाहन संख्या के आधार पर आसूचना संकलन कर घटना में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया गया
इनकी हुई गिरफ्तारी
घटना में संलिप्त सोनू कुमार उर्फ सोनू कालिया उर्फ कौशलेन्द्र कुमार उर्फ आर्यन पिता हरमुन पासवान घर लोहण्डा थाना हिलसा, अजहर अनवर पिता खुर्शीद आलम घर बसारविगहा थाना सोहसराय, मृत्युंजय कुमार उर्फ राधे पिता मुकेश कुमार घर मुरौरा थाना बिहार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इनके पास से लूटे गये रूपयों में से 11,200 रूपया तथा लूटा गया दो मोबाईल एवं अन्य पाँच मोबाईल बरामद किया गया है। गिरफतार अभियुक्तों के घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्तों के बारे में बतलाया है, जिसके गिरफतारी के लिए छापेमारी की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें से कुछ अपराधियों के अपराधिक इतिहास होना बतलाया गया है। सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।