सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी के सदस्यों ने विधान परिषद के बाहर किया जोरदार हंगामा

पटना

डेस्क। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आगाज आज से हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी के सदस्यों ने विधान परिषद के बाहर जोरदार हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर बीजेपी के सदस्यों ने राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार और जातीय गणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की।

दरअसल, पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई है। बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं, भ्रष्टाचार और जातीय गणना के आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप लगा रही बीजेपी सदन के भीतर और बाहर सरकार से जवाब मांग रही है। आज शीतकालीन सत्र के शुरू होने से ठीक पहले बीजेपी से सदस्य विधान परिषद के मुख्य द्वार पर पहुंचे और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करने लगे।

बीजेपी नीतीश सरकार से भ्रष्टाचार, जातीय गणना और अपराध की घटनओं पर जवाब मांग रही है। बीजेपी के विधान परिषद के सदस्य नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे है। वहीं हरी भूषण ठाकुर बचोल ने नीतीश और तेजस्वी पर कई आरोप लगाए।