पूर्णिया : पुलिस की पूरी मुस्तैदी के बाबजूद सदर एवं मरंगा थानाक्षेत्र में लगा जुआ का सबसे बड़ा अड्डा…एक रात में 100 करोड़ से अधिक का चला दावँ…कोई हुआ कंगाल तो कोई बना मालामाल.. डगरुआ थाने सहित कई थाने के हत्थे चढ़े जुआरी…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-13 नवंबर(राजेश कुमार झा)दीवाली की रात कितनों का निकला दिवाला.कोई बना मालामाल तो कोई बना कंगाल. बताते चलें की पूर्णिया पुलिस की पूरी मुस्तैदी एवं चुस्त-दुरुस्त रहने के बाबजूद भी दीवाली की रात सदर थाना एवं मरंगा थाना सहित तकरीबन 16 थानाक्षेत्र के दर्जनों जगहों पर तकरीबन 100 करोड़ से अधिक का जुआ का खेल चला.

इस जुए के खेल में सबसे बड़ा पहलू दिखा जुआरियों का मैनेजमेंट.जुआरियों ने इस बार काफी सतर्कता के साथ जुआ खेलने की जगह का इंतजाम किया था.ताकि पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगे.दूसरी सबसे बड़ी बात शहर के दो सबसे महत्वपूर्ण थाने सदर एवं मरंगा थानाक्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे जुआ का सबसे बड़ा खेल चला और सदर एवं मरंगा थाने को इसकी भनक भी नहीं लगी.

गौरतलब है कि गुलाबबाग के जीरो माइल,मरंगा थानाक्षेत्र के हरदा,मरंगा एवं डगरुआ थानाक्षेत्र में दीवाली की रात कई जुआरियों की भनक पुलिस को मिली, लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली.नाम नहीं छापने के नाम पर एक जुआरी ने बताया कि पहले हमलोग दिवाली की रात गुलाबबाग में जुआ खेलते थे.

लेकिन पिछले दो सालों से हमलोगों ने अब मरंगा थानाक्षेत्र के हरदा के आसपास जुआ का अड्डा लगाते है.इस बार हरदा में नेपाल और बंगाल से भी बड़े-बड़े सेठ आये हुए थे.इन लोगों को हमलोग पूरी सुरक्षा व्यवस्था के तहत जुआ खेलवाते है.पुलिस से लेकर सब कुछ मैनेज रहता है.