पूर्णिया : नगर आयुक्त आरिफ अहसन की दृढ़ इच्छाशक्ति ने दीवाली में जिलेवासियों को दिया तोहफा… ट्रैफिक लाइट का उदघाटन कर लिखी विकास की नई इबारत… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-13 नवंबर(राजेश कुमार झा)इस साल दीवाली का दिन पूर्णिया वासियों को हमेशा याद रहेगा.क्योंकि पूर्णिया वासी अब ट्रैफिक लाइट को फॉलो कर चलना शुरू कर दिया है.जिससे अब चौक-चौराहे पर पहले की तरह जाम लगना बन्द हो गया. बताते चलें कि विकास के दौर में पूर्णिया ने रफ्तार पकड़ लिया है.

विगत दो वर्षों में नगर निगम पूर्णिया ने नगर निगम क्षेत्र में कई बेहतर काम कर विकास की नई इबारत लिख दी है.शहरों में रौशनी का जाल से लेकर निगम का टैक्स तक जमा करने के लिये अब लोगों को किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं है. नगर निगम क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि मकान का नक्शा बनवाने के लिये लोगों को नगर निगम के चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है.

नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने नगर निगम में टेंट लगवा कर लोगों को अपने हाथों नक्शा दिया है.सबसे बड़ी बात दीवाली में शहर में ट्रैफिक लाइट लगवा कर उसे पूर्णिया वासियों को सुपुर्द कर दिया.जिसे पूर्णिया हमेशा याद रखेगी.बताते चलें कि पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में 7 चौक-चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगनी है.जिसमे चार चौक-चौराहे पर ट्रैफिक लाइट की शुरुआत दीवाली से शुरू हो चुकी है.बांकी चौक-चौराहे पर भी बहुत जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.